जयपुर / सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए शहर में 13 को निकलेगी महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा

जयपुर. आमजन में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए 13 अक्टूबर को शहर में महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली जाएगी। गोविन्ददेवजी मन्दिर के मानस गोस्वामी और हिन्दु जागरण मंच के प्रमुख मुरली मनोहर व यात्रा संयोजक मनोज शर्मा के द्वारा कार्यकम की तैयारियों व सफल आयाेजन के लिए शोभायात्रा समिति के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन गणगौरी बाजार स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निवास पर किया गया।


जिसमें महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित किया गया। यात्रा संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती 13 अक्टूबर 2019 जयपुर में मनायी जायेगी। इसी दिन महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म हुआ था।


उन्होंने महा ग्रन्थ रामायण की रचना की जिसने मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व एवम सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई। वाल्मीकि के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया, जिसके फलस्वरूप वे हिन्दुओं के आदि काव्य रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हुए।


महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर विशाल शोभयात्रा रविवार,13 अक्टूबर 2019 को पौण्ड्रिक उद्यान से प्रारम्भ होकर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, जौहरी बाजार व बड़ी चौपड़ होकर वाल्मीकि भवन पहुंचेगी। इस अवसर पर दिनेश जैदिया अध्यक्ष, लालू वाल्मीकि कोषाध्यक्ष, फूलचंद चावरिया, तथा सर्वसमाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Popular posts
राजस्थान / रोडवेज बस और कार की टक्कर में 3 न्यायाधीश घायल, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
सड़क सुरक्षा / चार साल से बड़े बच्चे के लिए हेलमेट अनिवार्य, साथ रखें उम्र का प्रमाण
Image
क्रिकेट / कार्तिक ने सीपीएल के इवेंट में हिस्सा लिया, बोर्ड ने पूछा- आपका केंद्रीय अनुबंध क्यों नहीं रद्द किया जाना चाहिए?
Image
राजस्थान / सीएम गहलोत का ट्वीट- संपूर्ण राष्ट्र इसरो के साथ खड़ा, वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों के लिए आभार से भरा
Image
राजस्थान / 37वें मुख्य न्यायाधीश बने इंद्रजीत महांती, 20 लाख केसों के निस्तारण के लिए फॉर्मूला तय करना सबसे बड़ी चुनौती